CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों ने किया हमला, एक जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। वारदात के बाद आतंकी फरार हो गए, जिनकी तलाश के सर्च ऑपरेशन जारी है।
दरअसल सुरक्षाबल लगातार आतंकियों पर शिकंजा कस रहे हैं। इससे बौखलाए हुए आतंकी आए दिन किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले कल आतंकियों के हमले में अनंतनाग में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- शहीदों के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
भाजपा नेता रविंद्र रैना का कहना है कि पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने कुलगाम में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके कातिलों को इसकी सख़्त सज़ा मिलेगी।