सुरक्षाबलों ने त्राल में मार गिराए तीन आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य जंगी सामान बरामद किया गया है।
एक आतंकी की पहचान JeM के वकील शाह के रूप में हुई है। वह भाजपा नेता राकेश पंडित की हत्या में शामिल था। सेना के अधिकारियों ने बताया कि अन्य आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 22 अगस्त को मनाया जाएगा राखी का त्योहार, रक्षा सूत्र बांधने का ये है शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें- पंचकूला के लिए खुशखबरी : सेक्टर 12ए-20 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
उल्लेखनीय है कि यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हुई। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि यहां आतंकी छुपे हुए हैं। जिसके बाद सेना और स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।