Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

कॉमेडियन को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, अब ऑस्कर में 10 साल तक पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे विल स्मिथ

Written by  Vinod Kumar -- April 09th 2022 02:36 PM
कॉमेडियन को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, अब ऑस्कर में 10 साल तक पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे विल स्मिथ

कॉमेडियन को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, अब ऑस्कर में 10 साल तक पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे विल स्मिथ

इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड (94th Academy Award) में कॉमेडियन-होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारने वाले एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी ये थप्पड़ मारने वाला विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि अब एकेडमी अवार्ड्स ने विल स्मिथ को ऑस्कर समारोह में शामिल होने से बैन कर दिया है। वो भी पूरे 10 साल के लिए। एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा कि इस साल के ऑस्कर सेरेमनी के दौरान मंच पर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। डेविड ने कहा कि घटना के बाद विल को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में बैठने की अनुमति दी गई और उन्हें पुरस्कार भी दिया गया, जिसके बाद एकेडमी की आलोचना होने लगी थी। Will Smith's career at 'halt' after Oscar row अरअसल इस साल विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड में शानदार ऐक्टिंग के लिए बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। विल ने 28 मार्च को अवॉर्ड शो के दौरान अपनी वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) का मजाक बनाए जाने पर होस्‍ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके साथ ही विल की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं, क्योंकि उनकी अगली फिल्म फास्ट एंड लूज (Fast and Loose) के रुकने की भी खबर आ रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की है। खबर है कि नेटफ्लिक्स ने विल स्मिथ की फिल्म फास्ट एंड लूज पर काम रोक दिया है। कॉमेडियन को थप्पड़ मारने के बाद विल ने 29 मार्च को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर से इस्तीफा दे दिया था। विल ने इस्तीफे के बाद अपने बयान में कहा था कि मैंने जो हरकत की है वो बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाली थी। जिन लोगों को भी मैंने दर्द दिया है, मैं उन सबसे माफी मांगता हूं। मैंने अकेडमी के विश्वास के साथ धोखा किया है। बोर्ड जो भी फैसला लेगा वह मुझे स्वीकार होगा।


Top News view more...

Latest News view more...