Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा व 21 अन्य के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

Written by  Arvind Kumar -- February 16th 2021 03:25 PM
हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा व 21 अन्य के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा व 21 अन्य के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

  • पंचकूला जमीन घोटाले के केस में ED ने दायर की चार्जशीट
  • हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दायर
  • हुड्डा के अलावा ईडी ने 21 अन्य लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में शामिल
  • चार्जशीट में शामिल लोगों में 4 पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल
  • 30 करोड़ रुपये की कीमत के 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन का है मामला
  • आरोप, 2013 में हुड्डा के करीबियों को इन प्लॉट्स का आवंटन किया गया था
पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। हुड्डा के अलावा ईडी ने 21 अन्य लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में शामिल किए हैं। इनमें 4 पूर्व IAS अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि यह मामला 30 करोड़ रुपए की कीमत के 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन का है। आरोप है कि 2013 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों को इन प्लॉट्स का आवंटन किया गया था। [caption id="attachment_475388" align="aligncenter" width="696"]Chargesheet Against Hooda हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा व 21 अन्य के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट[/caption] ईडी की जांच में पता चला है कि प्लॉट के आवंटन के लिए तय किए गए मूल्य को सर्कल दर से 4-5 गुना और बाजार दर से 7-8 गुना कम रखा गया था। इसी के साथ ये भी पता चला है कि आवेदन की आखिरी तारीख के 18 दिन बाद आवंटन के लिए क्राइटेरिया बदल दिए गए थे। [caption id="attachment_475389" align="aligncenter" width="696"]Chargesheet Against Hooda हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा व 21 अन्य के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट[/caption] दरअसल ED ने 22 आरोपियों के खिलाफ पंचकूला इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटमेंट स्कैम में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA) के तहत मुकदमा दायर किया था। ईडी ने राज्य सतर्कता ब्यूरो, हरियाणा के एफआईआर नंबर 09 दिनांक 19.12.2015 के आधार पर जांच शुरू की थी। ये एफआईआर बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई। सीबीआई ने 120-B, 201, 204, 409, 420, 467, 468, 471, 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

Top News view more...

Latest News view more...