Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियां फिर टॉप-10 में, हमीरपुर जिला रहा सबसे आगे

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 10वीं कक्षा टर्म-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हिमाचल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में सिर्फ 2 लड़कों को स्थान मिला है। जबकि 8 लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

Written by  Rahul Rana -- May 25th 2023 04:07 PM
10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियां फिर टॉप-10 में, हमीरपुर जिला रहा सबसे आगे

10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियां फिर टॉप-10 में, हमीरपुर जिला रहा सबसे आगे

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 10वीं कक्षा टर्म-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हिमाचल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में सिर्फ 2 लड़कों को स्थान मिला है। जबकि 8 लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। 


हिमाचल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल्लू की मानवी ने 694 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। जबकि हमीरपुर की दिक्षा कटयाल 693 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा हमीरपुर का ही अक्षित शर्मा 692 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा । 10वीं कक्षा में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी तथा परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों के मुकाबले निजी स्कूलों का दबदवा रहा। 

बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि इस दसवीं कक्षा में टर्म एक व टर्म दो में 90 हजार 635 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया है। पिछले साल 10वीं कक्षा का परिणाम 29 जून को घोषित किया गया था। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 91440 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 81732 ने परीक्षा पास की है। 1682 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट के लिए नामित किया गया है। वहीं 7534 विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हुए। 

इस वर्ष 10वीं कक्षा का परिणाम 89.7 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया गया है। सचिव डा. विशाल शर्मा ने कहा कि जो छात्र उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्णमूल्यांकन करवाना चाहते हैं। वह 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पुर्णमूल्यांकन के लिए संबंधित विष्य में कम से कम 20 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है।  


जिला के तौर पर अगर बात की जाए तो 10वीं कक्षा के परिणाम में हमीरपुर प्रदेश में सबसे आगे रहा। हमीरपुर जिला का परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा, जबकि बिलासपुर 92.77, चम्बा 82.28, कांगड़ा 94.36, किनौर 84.32, कुल्लू 85.55, लाहौल-स्पिति 87.01 और मंडी का 93.1 प्रतिशत रहा। 

 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...