गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से की 6 फरवरी को चक्का जाम ना करने की अपील
गुरुग्राम। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से 6 फरवरी को चक्का जाम न करने की अपील की है। गृह मंत्री की माने तो बड़े से बड़े मसले भी बातचीत के जरिये हल हुए हैं। किसानों को चाहिए कि वे बातचीत के जरिये अपनी समस्याओं के हल को तलाशें। वो भी बगैर किसी आम नागरिक को परेशान किये। गृह मंत्री की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कहा कि बातचीत के तमाम रास्ते हर वक़्त खुले हैं।
[caption id="attachment_472228" align="aligncenter" width="700"] गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से की 6 फरवरी को चक्का जाम ना करने की अपील[/caption]
दरअसल हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में कोविड-19 वैक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 4.50 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोराना वैक्सिन का टीका लगाया जाएगा।
[caption id="attachment_472230" align="aligncenter" width="700"]
गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से की 6 फरवरी को चक्का जाम ना करने की अपील[/caption]
विज ने कहा कि वैक्सिनेशन के पहले चरण में अभी तक करीब 65 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही फ्रंटलाइन पर काम करने वाले लगभग 4.50 लाख वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ, पंचायती राज संस्थाएं तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है कि वैज्ञानिकों के प्रयासों से सरकार के पास प्रचुर मात्रा में वैक्सिन की उपलब्धता है और महामारी के इस दौर में भी हम आत्मनिर्भर हैं। इसके चलते अब हरियाणा सहित पूरे देश में वैक्सिनेशन का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें- जींद महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचे लोग, किसान नेता राकेश टिकैत ने भरा जोश
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा
[caption id="attachment_472227" align="aligncenter" width="700"]
गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से की 6 फरवरी को चक्का जाम ना करने की अपील[/caption]
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों तथा 50 से कम आयु के अन्य गंभीर जैसे शुगर, हार्ट इत्यादि बीमारियों से पीडि़त लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को चाहिए कि वैक्सिन लेने में किसी प्रकार का संकोच न करें और उन्हें टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव तथा उपायुक्त डॉ. यश गर्ग सहित अनेक अधिकारियों को कोविड वैक्सिन का टीका लगाया गया।