Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

Big Breaking : अभय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा

Written by  Arvind Kumar -- March 23rd 2019 04:53 PM -- Updated: March 23rd 2019 05:15 PM
Big Breaking : अभय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा

Big Breaking : अभय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़। अभय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता में अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर को नेता प्रतिपक्ष पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है। अभय चौटाला के इस्तीफा देने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि उनके पास पद पर बने रहने के लिए सदस्यों की संख्या काफी नहीं थी। यह भी पढ़ें : बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, संबित पात्रा को यहां से मैदान में उतारा नलवा विधानसभा हलके से इनेलो पार्टी के मौजूदा विधायक रणबीर सिंह गंगवा भाजपा में शामिल हो गए हैं जिसके बाद इनेलो पार्टी के विधायकों की सदस्य संख्या मौजूदा 17 से एक और घटकर 16 रह गई। यह संख्या कांग्रेस विधायकों की एक समान मौजूदा संख्या 17 से एक कम हो जायेगी जिससे कांग्रेस पार्टी नेता सदन में प्रतिपक्ष के पद के लिए विधानसभा स्पीकर के समक्ष अपना दावा पेश कर सकती है। ऐसे में अभय चौटाला ने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया है। इनेलो के चार विधायक पहले ही जेजेपी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में भी चौटाला अपनी कुर्सी पर बरकार नहीं रह सकते थे। अभय चौटाल ने कहा है कि जो चार विधायक जेजेपी को स्पोर्ट करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पीकर को चिट्ठी लिखी है। इनके साथ ही रणबीर गंगवा के लिए भी स्पीकर को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने इन पांचों को अयोग्य करने लिए लिखा है और अब दुष्यन्त के लिए कल लोकसभा अध्यक्ष को लिखेंगे। आपको बता दें कि 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावो में इनेलो पार्टी को 19 सीटें प्राप्त हुई थी जो भाजपा की तत्कालीन 47 की संख्या के बाद सबसे अधिक थी। इसलिए इनेलो विधायक दल के नेता अभय चौटाला को नेता प्रतिपक्ष का पद दिया गया। यह भी पढ़ेंकांग्रेस ने घोषित किए 34 उम्मीदवार, राज बब्बर की सीट बदली


Top News view more...

Latest News view more...