Advertisment

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने पलवल में 'फर्जी डॉक्टर' को किया गिरफ्तार, बिना डिग्री चलाता था क्लिनिक

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने पलवल के होडल कस्बे में बिना डिग्री के क्लीनिक चलाने वाले एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। एसीपी राजेश कुमार के मुताबिक, जानकारी मिलने पर मुख्य बस स्टैंड के पास राहुल क्लीनिक पर छापा मारा गया और आरोपी अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

author-image
Shivesh jha
New Update
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने पलवल में 'फर्जी डॉक्टर' को किया गिरफ्तार, बिना डिग्री चलाता था क्लिनिक
Advertisment

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने पलवल के होडल कस्बे में बिना डिग्री के क्लीनिक चलाने वाले एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। एसीपी राजेश कुमार के मुताबिक, जानकारी मिलने पर मुख्य बस स्टैंड के पास राहुल क्लीनिक पर छापा मारा गया और आरोपी अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Advertisment

क्लीनिक में घरेलू इलाज के लिए सात-आठ बेड थे और वहां भर्ती कुछ मरीज नाबालिग पाए गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विभिन्न विकारों के इलाज के लिए स्टेरॉयड दिए जा रहे थे।

कुमार ने कहा कि जब टीम क्लिनिक पहुंची तो आरोपी एक मरीज की जांच कर रहा था। वहां लगे एक साइनबोर्ड में डॉक्टर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट होने का दावा किया गया था। बोर्ड पर पंजीकरण संख्या 22406 लिखा हुआ था परन्तु आरोपी अपने क्लिनिक या प्रैक्टिस से संबंधित कोई भी डिग्री या दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

उन्होंने कहा कि आरोपी को कथित तौर पर कुछ निजी अस्पतालों में सहायक के रूप में काम करने का अनुभव है। उन्होंने यह क्लिनिक कुछ महीने पहले शुरू किया था। टीम ने वहां से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की हैं तथा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

- PTC NEWS
-haryana-news haryana-police haryana-cm-flying-squad fake-doctor-arrested-in-palwal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment