भिवानी: निकाय चुनाव को लेकर बवानी खेड़ा पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा ने एक ओर जहां बीजेपी की उपलब्धियां बताईं तो वहीं कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। ढांडा ने कहा कि कांग्रेस नाम की बीमारी ने देश को दीमक की तरह खत्म कर दिया, मार दिया।वहीं बीजेपी ने भारत की राजनैतिक सोच को मजबूत बनाने का काम किया है।
सबसे पहले शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी एक कैडर बेस पार्टी है ,एक चुनाव लड़ते हैं, फिर अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं। बीजेपी चुनाव को चुनाव की तरह लड़ती है कोई चुनाव हमारे लिए छोटा या बड़ा नहीं है हर चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए हर चुनाव में पूरी ताकत पूरा की जान लगाकर हम लोग अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो जनता का विश्वास है हम उसे विश्वास पर खराब करते हैं निरंतर काम करना यह पार्टी की नियति है।

दूसरा उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि वायदे करना, घोषणा पत्र निकालना और बनने के बाद तुरंत उलट जाना, चोरी करप्शन गुंडागर्दी करना, एक दूसरे के प्रति भेदभाव करना यह कांग्रेस का नेचर है। उन्होंने कहा कि जिस पर्पज से ये लोग चुनकर आने चाहिए थे, उस पर्पज को धता बताते हुए साइड में मुकदमेबाजी में घुस जाना ये नेचर लेकर इस देश प्रदेश को कांग्रेस नाम की बीमारी ने दीमक लगाकर खत्म कर दिया, मार दिया। इसलिए लोगों ने पीएम मोदी पर विश्वास रखकर उनकी बात का अनुसरण करके कांग्रेस मुक्त किया है। मंत्री महिपाल ने कहा कि बवानी खेड़ा की जनता से हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हैं, निकाय चुनाव महत्वपूर्ण है, जनता को करप्शन से दूर रहना है इसलिए लोगों ने अच्छी सरकार पर मोहर लगाई है तो वह है कमल का फूल। शिक्षा मंत्री ने कहा कि परिषद पालिका नगर निगम चुनाव प्रदेश में जनता का पूर्ण आशीर्वाद मिल रहा है बीजेपी गारंटी के ऊपर गारंटी देती है जो कहा है, वही किया है।
मंत्री ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी वह नहीं है जो कुछ समय के लिए वोट ले और फिर चल दे।बीजेपी कांटा निकालने के लिए नहीं है। बीजेपी में विचार के अनुसार काम किया जाता है कोई चाह कर भी उलट काम नहीं कर सकता बड़े से बड़ा धुरंधर भी अपनी सीमा को जानता है नहीं तो 1 मिनट का समय नहीं लगता पार्टी को उसे नेता को घर बैठने में, वह अपनी सीमा को क्रोश नहीं करता। इसके साथ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, चौटाला जैसों की तरह राजनीतिक पार्टी नहीं है. पार्टी नहीं तो कुछ नहीं है इसलिए पार्टी का प्राइमरी मेंबर भी सीना ठोक कर बोलता है कि मैं पार्टी का मुखिया हूं। पार्टी को मां का दर्जा देकर आगे बढ़ने का काम करता हूं, इस विचार को लेकर अपनी अंतिम तक लड़ाई लड़ूंगा और लड़ाई भी यह है कि करप्शन मुक्त भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाना है, यह घर ठीक करने वाला चुनाव है जब घर ठीक होगा तो भारत विश्व गुरु और ताकतवर बनेगा उसके लिए इसी चुनाव से डलेगी यह जनता का भरोसा है , 2047 तक का संकल्प है।
महिपाल ढांडा कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में न देर है और न अंधेर. शिक्षा मंत्री ने कहा की नई पीढ़ी हाईटेक है वह समझ रखती है कि दुनिया के बाकी देश हमसे आगे कैसे चले गए। कमजोर राजनैतिक सोच ने देश का बेड़ागर्क किया है, दीमक की तरह चाट कर चटवाकर बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक राजनीतिक सोच मजबूत नहीं होगी तब तक कुछ नहीं कर सकते देश की जनता ने 2014 में मजबूत पार्टी को बैठाया है यही नतीजा है कि 10 साल पहले देश को कोई पूछता नहीं था, सूंघता नहीं था, पिद्दी देश बात कर मजाक उड़ाया जाता था, पीएम तक की तलाशी ले ली जाती थी। आज राजनीतिक सोच अगर मजबूत हुई है आज दुनिया का बड़े से बड़ा व्यक्ति मेरे देश के प्रधानमंत्री का डेमो बनाकर हवाई जहाज पर एयर इंडिया लिखकर कारपेट बिछाकर प्रैक्टिस करता है कि भारत का प्रधानमंत्री आएगा उसे कैसे हाथ मिलाया जाएगा कैसे मिलूंगा, इतना बड़ा परिवर्तन इस धरा पर नहीं हुआ है।
वहीं उन्होंने कहा कि देश का नौजवान मजबूत राजनीतिक सोच को देख रहा है, जान रहा है ।बोलने वाले कुछ भी बोलेंगे, मगर वह ज्यादा लंबा नहीं चलेगा राजनीति से ओतप्रोत होकर बयान बाजी करके उस चीज को नहीं नकार सकते जो इस जगत में चल रही है। इसके साथ इन्होंने कांग्रेस के पोल खोलने के सवाल पर कहा कि पोल कैसे खोलेगी? कांग्रेस की नियत और नीति नहीं है ,काम करने का तरीका नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि चोरी किए हुए एजेंडों को ठीक करने में लगे हुए हैं ,उसी को ठीक करने में उलझ रहे हैं ,उनको परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बहुत गलत किया है देश के साथ ,इसलिए उन लोगों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है कि अपना खाता भी नहीं खोल पा रहे हैं। वहीं बीजेपी दूसरों के एजेंडे पर चलने का काम नहीं करती।
- With inputs from our correspondent