Mon, May 26, 2025
Whatsapp

बरोदा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लेकर ओपी धनखड़ का बड़ा बयान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 12th 2020 09:41 AM -- Updated: October 12th 2020 09:44 AM
बरोदा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लेकर ओपी धनखड़ का बड़ा बयान

बरोदा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लेकर ओपी धनखड़ का बड़ा बयान

चरखी दादरी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में आवेदन करने वाले प्रत्याशियों के अलावा भी प्रत्याशी हो सकता है। यहां पर भाजपा का ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा। चुनाव कार्यसमिति की बैठक के बाद सीएम के साथ मिलकर इस बारे जल्द फैसला लेकर घोषणा करेंगे। जिस तरह जनता का प्यार व समर्थन मिल रहा है, निश्चित तौर पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे। ओमप्रकाश धनखड़ जिले के गांव सांवड़ में पंवार खाप द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। अभिनंदन समारोह में पंवार खाप द्वारा ओपी धनखड़ के साथ-साथ जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी को भी सम्मानित किया। [caption id="attachment_439131" align="aligncenter" width="715"]BJP Leader OP Dhankar, Baroda by-election, Haryana Politics, Haryana News in Hindi, Haryana Latest News, बरोदा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लेकर ओपी धनखड़ का बड़ा बयान[/caption] यह भी पढ़ेंकृषि मंत्री जेपी दलाल का जबरदस्त विरोध, किसानों और PTI टीचरों ने दिखाए काले झंडे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के गठन का होमवर्क पूरा हो चुका है। जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मोहर लगनी बाकी है जो बिहार चुनाव के बाद घोषणा कर देंगे। [caption id="attachment_439130" align="aligncenter" width="700"]BJP Leader OP Dhankar, Baroda by-election, Haryana Politics, Haryana News in Hindi, Haryana Latest News, बरोदा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लेकर ओपी धनखड़ का बड़ा बयान[/caption] धनखड़ ने कहा कि किसान अपनी कपास को बेचने की जल्दबाजी ना करें, सरकार एमएसपी रेट पर ही खरीदेगी। महम विधायक बलराज कुंडू पर एफआईआर दर्ज करने पर उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो एफआईआर दर्ज हुई है। न्यायपालिका पर भरोसा रखें विधायक, गलत नहीं किया तो न्याय मिलेगा। साथ ही धनखड़ ने राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल की यात्रा के पीछे राबर्ट वाड्रा की टीम चल रही थी। क्योंकि उनकी निगाह अब भी किसानों की जमीन पर ही है। [caption id="attachment_439129" align="aligncenter" width="700"]BJP Leader OP Dhankar, Baroda by-election, Haryana Politics, Haryana News in Hindi, Haryana Latest News, बरोदा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लेकर ओपी धनखड़ का बड़ा बयान[/caption] यह भी पढ़ें: फसलें एमएसपी पर नहीं खरीदी गई तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा: दुष्यंत चौटाला इससे पूर्व ओपी धनखड़ ने नागरिक अभिनंदन में खाप का आभार जताया और कहा कि जिस तरह से खापों का समर्थन व प्यार मिला है, वे ताउम्र नहीं भूलेंगे। इस क्षेत्र के लोगों का हमेशा उनका साथ दिया है। भविष्य में इस क्षेत्र में बौंद कलां को तहसील का दर्जा दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। अभिनंदन कार्यक्रम से पूर्व ट्रैक्टर रैली निकालते हुए कृषि अध्यादेशों बारे लोगों बताया और कहा कि ये मंडी न्यू ए चालैंगी और किसाना की फसल न्यू ए एमएसपी रेट पर बिकेगी। विरोधी सिर्फ ढोंग रचकर किसानों को बरगला रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK