Tue, May 20, 2025
Whatsapp

जानिए दिग्विजय ने क्यों कहा हम तो डूबे ही सनम, क्यों न तुम्हे भी ले डूबें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 07th 2019 04:52 PM
जानिए दिग्विजय ने क्यों कहा हम तो डूबे ही सनम, क्यों न तुम्हे भी ले डूबें

जानिए दिग्विजय ने क्यों कहा हम तो डूबे ही सनम, क्यों न तुम्हे भी ले डूबें

पंचकूला। अजय चौटाला पर लगे आरोपों पर जेजेपी लीडर दिग्विजय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वो बेचारे मानसिक तौर पर हारे हुए लोग हैं, जब सब कुछ जाता हुआ दिखता है, तो एक कहावत है कि हम तो डूबे ही सनम, क्यों न तुम्हे भी ले डूबें। लेकिन वो यह नहीं जानते कि हमारी पोलिटिकल एथिकल वैल्यू ऊंचे स्तर की रही है, उनकी न्यूनतम स्तर की रही है। यह भी पढ़ें : निशान सिंह बोले- इनेलो नेताओं का हिल गया है मानसिक संतुलन दिग्विजय ने कहा कि इनकी गीदड़ भभकी से हमें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, जिनके पास सबूत होता है, वो सबूत देते हैं, बातें कम करते हैं। वहीं अभय चौटाला पर तंज कसते हुए दिग्विजय ने कहा कि अगर आपके दिल में अपने भाई के प्रति जहर है, तो उसे आप पारिवारिक तौर पर भी निकाल सकते हैं। यह भी पढ़ेंक्रिकेट के बाद सियासी पारी खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग ?


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK