यूपी के आगरा से लापता बीटेक छात्र की हत्या, मथुरा में मिली शव
शुक्रवार को मथुरा के छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर के पास एक खाली प्लाट पर बीटेक छात्र का शव मिला है जिसके बाद हंगामा मच गया है। आगरा से लापता छात्र की गर्दन पर भारी वस्तु से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतारा गया है। वहीं, प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय रमन यादव के रूप में हुई है और वे फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव दहेलिया का रहने वाला था। रमन आगरा के खंदारी कैंपस में इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र था। दरअसल, 15 मार्च को रमन पेपर नहीं देने गया था और उसके साथ पढ़ाई कर रही उसकी चचेरी बहन ने इस बात की सूचना घरवालों को दी, जिसके बाद परिजनों ने रमन की गुमशुदगी की खबर थाना न्यू आगरा में दर्ज करवाई थी।
जानकारी की मुताबिक रमन का शव शुक्रवार को छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर के पास एक खाली प्लॉट पर बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमन के शव की शिनाख्त की। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने इस मामले पर कहा कि रमन की हत्या गर्दन पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। आशंका है कि हत्या के बाद उसका शव भूखंड में फेंक दिया है। फिलहाल थाना न्यू आगरा में रमन के हत्या का मुकदमा दर्ज होगा।
- PTC NEWS