
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री संसद में बजट भाषण पढ़ रही हैं। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने बजट स्पीच का बॉयकॉट करते हुए संसद से वॉकआउट कर लिया।
.@Akali_Dal_ demanded PM address house & repeal #FarmLaws bfr #budget speech & walked out when govt refused the demand.Govt should listen to farmers first. We’ll continue to raise farmer issues forcefully in parl. It’s surprising Cong didnt even indulge in a whimper of a protest. pic.twitter.com/iEeiwVb9E5
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) February 1, 2021
इस दौरान अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज भारत के पास दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। हमने कोविड-19 के विरुद्ध स्वयं के नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया है। 100 या उससे अधिक देशों के लोगों को भी इसकी सुरक्ष मुहैया कराई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की GDP लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ग्लोबल इकनॉमी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है।
यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित